×

To access account and manage orders

Login/ Register

एक शाम पुस्तक के नाम (1) :

इस ऑनलाइन कार्यक्रम में हरकीरत एवं इकबाल के द्वारा लिखित पुस्तक ‘उद्गम की ओर’ का सामूहिक अध्ययन किया जाएगा। (पुस्तक Amazon.in तथा लाइफ स्कूल कार्यालय से क्रय की जा सकती है)। यह सत्र पुस्तक को पढ़ने के साथ-साथ उसके सार जीवन में उतारने का अवसर देता है। समूह – सदस्य अपने प्रश्नों के उत्तर स्वयं खोजते है। लेखक की उपस्थिति में आपसी विमर्श तथा व्यक्तिगत अनुभवों को साँझा करने से उनकी शंकाओ का स्वतः समाधान होता है। यह प्रक्रिया शांत ओर आनंदमयी जीवन के विज्ञान को समझने ओर उसकी कला को सीखने का सशक्त माध्यम है। जो लोग खुद को समझकर अपना जीवन रूपांतरित करना चाहते है, यह ऑनलाइन कार्यक्रम अत्यंत उपयोगी हो सकता है।

प्रत्येक सोमवार शाम 7-8.30 बजे ऑनलाइन सत्र आयोजित होगा। कार्यक्रम में ऐसे 14 साप्ताहिक सत्र होंगे।