To access account and manage orders
Login/ Register
यह पुस्तक हमारे भीतरी भूगोल को समझने का प्रयास है। अधिकतर लोगों के लिए यह अज्ञात क्षेत्र है जिसमें विचरण करने के लिए ऐसे पथ-प्रदर्शक आवश्यक हैं जो सही राह का पता दे सकें। अन्यथा आप भटक जाएंगे और उद्गम तक कभी नहीं पहुँच सकेंगे।
यह पुस्तक जीवन को रूपांतरित करने की क्षमता रखती है बशर्ते आप इसे पढ़ने तक सीमित ना रहें बल्कि इसे जीने का अभ्यास करें। समान विचारधारा वाले मित्रों और पारिवारिक सदस्यों के साथ मिल कर पढ़ने से पुस्तक के पन्ने जीवंत हो उठेंगे। सामूहिक विचार-विमर्श और व्यक्तिगत अनुभूतियाँ को साझा करने से बुद्धि, भाव और अनुभव का अनूठा संगम निर्मित होगा। यही त्रिवेणी इस पुस्तक को जीने का मार्ग प्रशस्त कर सकती है। "उद्म की ओर" लेखकद्वय की अंग्रेज़ी में प्रकाशित पुस्तक मेकिंग यू टर्न (Making You Turn) का हिन्दी संस्करण है-अनुवाद नहीं।
इस वेबसाइट के प्रोग्राम सेक्शन में “एक शाम – पुस्तक के नाम” कार्यक्रम में रजिस्टर हो कर आप इस पुस्तक को ऑनलाइन सत्रों के माध्यम से समूह में पढ़ सकते है । यह पुस्तक को पढने के साथ उसे जीने की प्रक्रिया है ।
Disclaimer . Privacy . Terms & Conditions